हेलो सीनियर ! क्या आप बजट में गोवा की यात्रा का सपना देख रहे हैं, तो जाग जाइए यह सच है ! आप बजट में गोवा की यात्रा को बड़ी आसानी से कर सकते हैं। बहुत से लोग सोचते हैं गोवा घूमने के लिए हमें बहुत सारे भारी भरकम खर्चे की जरूरत पड़ती है, लेकिन सीनियर यह सच्चाई नहीं है हमें थोड़ी सी प्लानिंग और सही जानकारी की जरूरत होगी, जिसमें हम अपनी गोवा की यात्रा को बजट में बहुत ही किफायती और मनोरंजन बना पाएंगे, आपके सस्ते रहने की जगहें खाने-पीने और लोकल ट्रांसपोर्ट से लेकर घूमने फिरने की जगहें शामिल होंगी। इस आर्टिकल के माध्यम से आप गोवा की तमाम मनोरंजक गतिविधियों और सुंदर मनमोहक दृश्य वाले समुद्री नजरों का लुफ्त कम बजट यानी सस्ते में उठा पाएंगे,
इतना ही नहीं आप बजट में गोवा जाने पर बिना पैसे खर्च किए घूमने वाली जगह पर भी जा सकते हैं। तो आप गोवा जाने के लिए तैयार हो जाइए इस हिंदी ब्लॉग में आपके बजट में गोवा यात्रा की सारी जानकारी मिलेगी।
बजट में गोवा की यात्रा – Table Content
1. गोवा पहुंचने के लिए बजट फ्रेंडली तरीके –
सस्ते में गोवा घूमने के लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हो सकते हैं, जिनको अलग-अलग समय पर करने पर उनके बहुत सारे फायदे होते हैं और यह आपके लिए बहुत ही किफायती रहते हैं। आपके लिए जानना बहुत जरूरी है, इसलिए मैं यहां पर आपको हवाई सफर, ट्रेन यात्रा, और रोड यात्रा से गोवा पहुंचने जैसे विकल्पों के बारे में जानकारी दे रहा हूं, ताकि आप अपनी बजट में गोवा की यात्रा को अच्छे से पूरा कर सकें –
1. सस्ते में हवाई जहाज की यात्रा
- यदि आप बजट एयरलाइन जैसे इंडिगो, स्पाइसजेट और गो एयर जैसी सस्ती हवाई टिकट को चुनते हैं तो आपके लिए डिस्काउंट का बड़ा ऑफर है क्योंकि इन एयरलाइंस में अक्सर यात्रा पर जाने के लिए छूट और ऑफर मिलते रहते हैं
- यह एयरलाइन आपके लिए लास्ट मिनिट डील और ऑफर भी देती है यदि आप पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं तो आपको और ज्यादा फायदा होता है
- ऑफ सीजन बुकिंग के फायदे यह है, जब भी आप किसी एयरलाइंस को चुनते हैं तो मानसून के दौरान जून से सितंबर और गर्मियों की शुरुआत के बीच अप्रैल में में गोवा का सफर बहुत ही बजट फ्रेंडली रहता है। क्योंकि यह समय सबसे ज्यादा ऑफ सीजन माना जाता है, तब आप यहां एयरलाइंस से बुकिंग करके आप फ्लाइट पर 30 परसेंट से लेकर 50 परसेंट तक डिस्काउंट ले सकते हैं।
- फ्लाइट बुकिंग के लिए मैं आपको एक प्रो टिप देता हूं, यह आपके लिए बहुत काम का हो सकता है, ट्यूसडे और वेडनेसडे को फ्लाइट के रेट थोड़े कम रहते हैं, इसलिए इन दोनों बुकिंग करना आपके लिए बहुत ही सस्ता और आसान होगा।
2. ट्रेन से गोवा की यात्रा
- ट्रेन से गोवा की यात्रा करना खासकर जो बजट ट्रैवलर है, उनके लिए सबसे आसान सस्ता और सुविधाजनक रास्ता होता है। ट्रेन से सफर करने के बहुत फायदे हैं जिसमें आप स्लीपर क्लासेस और जनरल क्लासेस में सस्ते टिकट रेट में यात्रा कर पाएंगे।
- बजट में गोवा पहुंचने के लिए आप मुंबई से गोवा जाने वाली कोकण कन्या एक्सप्रेस और मांडवी एक्सप्रेस जैसी सस्ती और अच्छी ट्रेन पकड़ सकते हैं
- यदि आप दिल्ली से गोवा जा रहे हैं तो आपके लिए संपर्क गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक डायरेक्ट और अच्छा बजट फ्रेंडली ऑप्शन है गोवा यात्रा करने का
- बेंगलुरु से गोवा जाने पर वास्को डा गामा एक्सप्रेस और यशवंतपुर वास्को एक्सप्रेस ट्रेन गोवा जाती है, जिसे आप बजट में चुन सकते हैं
- अगर आप तत्काल बुकिंग से गोवा की यात्रा कर रहे हैं तो हो सकता है, इससे आप लास्ट मिनिट बुकिंग तो कर लेंगे पर इसमें आपको पैसे थोड़े ज्यादा स्पेंड करने पड़ेंगे इस चीज से बचें।
3. बस या रेंटल कार से गोवा का सफर
- बस से गोवा सफर करने पर आपको स्लीपर बस एसी बस और नॉर्मल बस जैसे विकल्प मिलेंगे, जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से सेट कर सकते हैं।
- मुंबई से गोवा जाने पर आप को वीआरएल, नीता ट्रैवलर, पौलो ट्रैवल्स और भी बहुत सारे स्लीपर या नॉर्मल सीटर बस की तत्काल टिकट मिल सकती हैं, नॉर्मल समय में इनके रेट और भी कम हो जाते हैं, ऑफ सीजन में आप ज्यादा डिस्काउंट ले पाएंगे खासकर आप जब वीक डेज में गोवा ट्रैवलर कर रहे होते हैं।
- आप ऑनलाइन वेबसाइट रेडबस और मेकमायट्रिप पर इन बसों के अलग-अलग रेट को कंपेयर करके अपने हिसाब से बजट में यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं एडवांस बुकिंग में आपको कुछ डिस्काउंट भी मिल जाएगा जो आपके लिए और भी बजट फ्रेंडली होगा।
- कार से जाने वालों के लिए यह बजट बहुत ही अच्छा रहता है, जिसमें आप 3000 से ₹5000 के आसपास डीजल/पेट्रोल का खर्चा करके गोवा पहुंच सकते हैं।
- कार से गोवा जाने पर आपको बहुत ही फेमस रोड नेशनल हाईवे 66 के खूबसूरत रास्तों के व्यू देखने को मिलेंगे
- यदि आप कर को रेंट पर लेकर खुद ड्राइव करकेगोवा पहुंच रहे हैं तो आपके लिए ज़ूम कर और ड्राइव जी जैसे सस्ते ऑप्शन मौजूद होंगे जिन्हें आप लंबे समय के लिए बुकिंग करके अपनी यात्रा को बजट फ्रेंडली बना सकते हैं
- इन रेंटल कर का किराया लगभग 1500 से 2000 रुपए पर डे के हिसाब से हो सकता है।
2. गोवा में बजट में रहने के विकल्प–
देखो सीनियर जब आप पहली बार बजट में गोवा की यात्रा प्लान करते हैं, तो गोवा पहुंचने पर आपको अकोमोडेशन चुनने में थोड़ी दिक्कत तो हो सकती है,लेकिन जब मेरे बताए हुए तरीके से गोवा विजिट करते हैं, तो आपको गोवा में रहने के लिए कई तरह के विकल्प मिलेंगे जो अलग-अलग बजट में बताए गए हैं। आप रिजॉर्ट बजट होटल या गेस्ट हाउस होमस्टे जो आपको पसंद आए आप चुन सकते हैं हर ऑप्शन का अपना अलग-अलग चार्ज होगा और उनकी अलग-अलग सुविधा होगी। आप बजट के हिसाब से खुद को कंफर्टेबल बना पाएंगे।
होटल / रिसोर्ट | मूल्य | सुविधाएँ | किसके लिए अच्छा |
---|---|---|---|
लग्जरी रिसॉर्ट्स | 10,000-15000 रुपये | स्विमिंग पूल, स्पा, रेस्टोरेंट | आराम/रिलैक्स के लिए अच्छा |
बजट होटल | 1500-2000 रुपये | बेसिक सुविधाएँ, वाई-फाई | बजट यात्रियों के लिए बढ़िया |
गेस्टहाउस | 1000-2000 रुपये | लोकल एक्सपीरियंस, किचन | सोलो ट्रैवलर के लिए बेस्ट |
होमस्टे | 1000-1500 रुपये | लोकल कल्चर, घर का खाना | लोकल एक्सपीरियंस के लिए |
3. सस्ती खाने-पीने की जगहें
1. गोवा के बजट फ्रेंडली कैफे और लोकल रेस्टोरेंट
1. कैफे / रेस्टोरेंट :- फिशरमैन्स व्हार्फ
स्थान: द रिवर साइड, गोवा 403731
क्यों खास है: यह एक बेहतरीन जगह है, क्योंकि यहां पर आपको सुकून देने वाले संगीत और नदी का किनारा देखने को मिलता है जो की बहुत ही बढ़िया है।
खासियत: पार्किंग की बहुत ही शानदार जगह देखने को मिलेगी यहां की सर्विस भी बहुत अच्छी है, और आप खाना खाते हुए नदी के नज़ारे एंजॉय कर सकते हैं
बजट :- ₹1500–1,200 प्रति व्यक्ति
2. कैफे / रेस्टोरेंट :- दीन्हा रेस्टोरेंट
स्थान: वासवद्दो बीच रोड, बेनौलिम, गोवा 403716
क्यों खास है: यहां के मेन्यू में आपको नॉर्थ इंडियन फूड के अलग-अलग आइटम देखने को मिलते हैं।
खासियत: रेस्टोरेंट में आप वेज एंड नॉनवेज दोनों तरह की आइटम एंजॉय कर सकते हैं, यहां पर आपको ब्रेकफास्ट बहुत ही बेहतरीन तरह का मिलेगा ! जिसमें एवोकाडो,ग्रिल टमाटर, सैंडविच फ्रेंच टोस्ट ,मशरूम चीज आमलेट ,बटर टोस्ट और भी इंग्लिश ब्रेकफास्ट शामिल रहता है।
बजट :- ₹200–400 प्रति व्यक्ति
3. कैफे / रेस्टोरेंट :-कोस्टल तवा
स्थान: जिंजर गोवा रेलवे जंक्शन, मडगांव के सामने, मालभाट, मडगांव, गोवा 403601
क्यों खास है: यहां पर बहुत ही अच्छी सर्विस के साथ बढ़िया क्वालिटी का खाना बढ़िया माहौल में सर्व किया जाता है।
खासियत: मडगांव रेलवे स्टेशन के आसपास का यह सबसे अच्छा रेस्टोरेंट है,यह रेस्टोरेंट जिंजर होटल के अंदर है आप रेलवे से पैदल भी जा सकते हैं।
बजट :- ₹200–600 प्रति व्यक्ति
4. कैफे / रेस्टोरेंट :-एडवर्ड्स यार्ड
स्थान: डांडो वड्डो, पी.ए., पी. रोड, गोवा वेल्हा, गोवा 403108
क्यों खास है: इस रेस्टोरेंट में सर्विस और खाने की क्वालिटी दोनों ही कमाल की है, गोवा में नॉनवेज और ड्रिंक के लिए सबसे अच्छी जगह है जहां पर आप चिकन के अलग-अलग आइटम ऑर्डर कर सकते हैं।
खासियत: यहां पर एक बहुत ही शानदार झरना है, जहां पर आप फोटो क्लिक कर सकते हैं सबसे अच्छी बात उनके पास पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है।
बजट :-₹600–800 प्रति व्यक्ति
5. कैफे / रेस्टोरेंट :-ब्रिटो का रेस्टोरेंट
स्थान: हाउस नं. 7, 171, कैलंगुट – बागा रोड, सौंटा वड्डो, बागा, कैलंगुट, गोवा 403516
क्यों खास है: यह बहुत ही अच्छे माहौल का और स्वादिष्ट फूड का बेहतरीन रेस्टोरेंट है, जहां सेवा में आपको कोई देरी या कमी महसूस नहीं होगी यहां पर आपको वाइन और बीयर की बहुत सारी वैरायटी देखने को मिलेगी यह गोवा का सबसे मशहूर रेस्टोरेंट है।
खासियत: यह शानदार जगह वाला रेस्टोरेंट हैयहां पर आपकोनॉनवेज और सी फूड के बहुत सारेऑप्शन मिलते हैं जिनमें ग्रिल्ड लोबस्टर,प्रोन समोसा, और करी फिश शामिल है
बजट :- ₹800–1,000 प्रति व्यक्ति
6. कैफे / रेस्टोरेंट :- शाइनिंग स्टार बीच शैक
स्थान: बागा बीच, बागा, कैलंगुट, बारदेज़, गोवा 403516
क्यों खास है: यहां आपको बहुत ही किफायती बजट फ्रेंडली कीमत पर इटैलियन रूसी खाना परोसा जाता है।
खासियत: यह दोस्तों के साथ मस्ती करने हैंग-आउट करने के लिए सबसे परफेक्ट जगह है।
बजट :-₹1500 2,000 प्रति व्यक्ति
7. कैफे / रेस्टोरेंट :- ए रेवेरी
स्थान: हॉलिडे स्ट्रीट, गौरवाडो, कैलंगुट, गोवा 403516
क्यों खास है: शानदार एंबिएंस म्यूजिकके साथ आसपास का माहौल बहुत ही अच्छा हैजो कि आपके लिए बहुत ही आरामदायक और सुंदर माहौलरहेगा
खासियत: पार्किंग की सीमित रोड-साइड व्यवस्था है, आप खाने में उनके यहां रेड सॉस पास्ता और लैबनीज प्लॉटर को ट्राई कर सकते हैं, दोनों ही बहुत स्वादिष्ट हैं पास्ता आपको सच में सबसे बेहतरीन लगेगा।
बजट :-₹2,000 प्रति व्यक्ति
8. कैफे / रेस्टोरेंट :- द लेज़ी गूज़
स्थान: ब्रिज, नेरुल, गोवा 403114
क्यों खास है: बहुत ही सुंदर सजावट और गर्म जोशी के साथसर्विस देने वाला यह रेस्टोरेंट आपको बहुत ही प्रभावित करेगा यहां पर बहुत ही बढ़िया माहौल में स्वादिष्ट खाना भरोसा जाता है, विशेष रूप से आप यहां का वियतनामी स्प्रिंग रोल ट्राय कर सकते हैं।
खासियत: यहां के मेनू की खासियत है प्रत्येक आइटम को बहुत ही अच्छे से और सोच समझ कर तैयार किया गया है, जो आपके लिए परफेक्ट और बजट फ्रेंडली होता है। आप उनके यहां कुछ अलग-अलग ड्रिंक पिज़्ज़ा बर्गर और नॉनवेज के कुछ ग्रिल्ड चिकन टिक्का जैसे ऑर्डर कर सकते हैं।
बजट :- ₹800–1,000 प्रति व्यक्ति
9. कैफे / रेस्टोरेंट :- कोकम करी पंजिम
स्थान: ब्रिज, 12/24/2A, नंबर 36, रुआ कुन्हा रिवेरा, म्यूनिसिपल गार्डन के सामने, पणजी, गोवा 403001
क्यों खास है: लेट नाइट डिनर और प्रेमी जोड़ों कपल के लिएसबसे परफेक्ट जगह !
खासियत: आप यहां पर अपने बजट के अंदर बिल्कुल घर जैसा खाना एंजॉय कर सकते हैं आपके यहां की थाली बहुत ही पसंद आएगी, इसके अलावा और भी आइटम ब्रेकफास्ट वहां का एंबिएंस ,म्यूजिक आपको बिल्कुल डिस्टर्ब नहीं करेगा बहुत ही पसंद आएगा।
बजट : ₹400–600 प्रति व्यक्ति
10. कैफे / रेस्टोरेंट :- द्वारका प्योर वेज रेस्टोरेंट गोवा
स्थान: अरपुरा अंजुना, पोरबा वड्डो, खोबरा वड्डो, कैलंगुट, गोवा 403516
क्यों खास है: शाकाहारी लोगों के लिए यह सबसे बढ़ियाप्योर वेज रेस्टोरेंट हैजहां का माहौल आपको बहुत ही सुखद और स्वागत करने वाला होगा,यहां आपको लंबा चौड़ा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
खासियत: यहां का स्पेशल चीज दोसा जरूर खाएं, साउथ इंडियन के साथ ही इनका ब्रेकफास्ट बहुत ही स्वादिष्ट है।
बजट : ₹400–600 प्रति व्यक्ति
4. गोवा की सस्ती और मनोरंजक एक्टिविटीज
गोवा में ढेर सारी मस्ती करने और अपने बजट में सस्ती एक्टिविटीज मनोरंजन के बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे आप यहां के समुद्र तटों पर वॉलीबॉल खेल सकते हैं, या फिर सनसेट का नजारा एंजॉय कर सकते हैं। आप अपने बजट में यहां की नाइटलाइफ पार्टियों में विजिट कर सकते हैं। यदि आप वाटर स्पोर्ट के शौकीन है तो आप अपने बजट में स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटीज ट्राई करें। एक्टिविटीज और मनोरंजक गतिविधियों के साथ ही आप यहां के लोकल मार्केट में खरीदारी भी कर सकते हैं जहां पर आप मोल-भाव करके सस्ते में शॉपिंग कर पाएंगे।
1. बीच एक्टिविटीज का आनंद उठाएँ
- गोवा के खूबसूरत समुद्री तटों पर वॉलीबॉल खेल कर इंजॉय करें, और सनसेट का मनमोहक नजारा देखें।
- आप यहां के होने वाले लोकल बीच पार्टियों में पार्टिसिपेट करेंऔर वहां के म्यूजिकऔर डांस को इंजॉय करें।
2. वाटर स्पोर्ट का मजा लें
- आप गोवा में समुद्री तटों पर स्कूबा डाइविंग,स्नॉर्कलिंग और जेट स्कीइंग जैसी रोमांचक एक्टिविटीज का मजा लें।
- आप यह सारी एक्टिविटीज अपने बजट के अंदर कर सकते हैं, क्योंकि यहां पर समय-समय पर ऑफर और छूट मिलती रहती है।
3. गोवा की बजट में सस्ती शॉपिंग
- आप गोवा के लोकल मार्केट जैसे फिल्म मार्केट और हैंडीक्राफ्ट मार्केट में बहुत ही अनोखी और केफायती चीज खरीद सकते हैं जो आपके लिए बजट फ्रेंडली होगी, बस आपको थोड़ा मूल भाव जरूर कर लेना चाहिए।
- आप यहां के लोकल मार्केट से ज्वेलरी,कपड़ेऔर भी बहुत सारी हाथ से बनी हुई चीज खरीद सकते हैं जो गोवा की सबसे मशहूर चीजों में से एक होते हैं।
5. गोवा में फ्री में घूमने की जगहें
1. अगुआडा फोर्ट
अगर आप गोवा में फ्री में घूमने का कहीं विचार कर रहे हैं, तो सबसे पहले नंबर टॉप पर आता है अगुआड़ा फोर्ट जो पर्यटकों को काफी पसंद आता है, क्योंकि यह अगुआड़ा बीच के नजदीक है, इस वजह से यहां का माहौल आकर्षक और मनमोहक होता है। इसके साथ ही आप किले के ऊपर से अरब सागर और मांडवी नदी के संगम के बहुत ही सुंदर दृश्य को निहार सकते हैं इस किले का निर्माण पुर्तगालियों के द्वारा लगभग 17वीं शताब्दी में करवाया गया था।अगुआडा किले को अगुआडा जेल के रूप में भी जाना जाता है जहां पर एक जेल भी है। लेकिन यहां पर पर्यटकों का जाना मना है, बस आप उसको दूर से बाहर से ही देख सकते हैं यह गोवा की सबसे बड़ी जेल मानी जाती है। इसके अलावा अगवाड़ा फोर्ट में एक बहुत ही शानदार बहुत बड़ा लाइट हाउस बनाया गया है जो की 1864 में बना था। जो एशिया के सबसे पुराने लाइट हाउस में से नंबर एक पर आता है, यह लगभग चार मंजिला बराबर का है जब यह लाइट हाउस जलता है तो चारों तरफ प्रकाश से जगमग जगमग हो जाता है। इसके अलावा अगर और भी कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो आप यहां पर बॉलीवुड की फिल्मों को शूट होता हुआ देख सकते हैं, यहां पर रोजाना कुछ ना कुछ शूटिंग चलती रहती है। आप खुद भी यहां पर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी कर सकते हैं यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया जगह होगी। आप अगुआडा फोर्ट के कुछ ही अलग-अलग हिस्सों में घूम पाते हैं और कुछ हिस्सों में होटल-लक्जरी रिसॉर्ट में बदल दिया गया है, जो की ताज होटल विलेज के बहुत ही करीब आता है।
2. सिंक्वेरिम किला
अगुआड़ा फोर्ट से थोड़ी दूरी पर आपको सिंक्वेरिम बीच देखने को मिलता है,यह भी अगुआड़ा फोर्ट की तरह एक किला है, या तो आप सीधा फोर्ट के लिए विजिट कर सकते हैं, या आप फोर्ट से थोड़ी दूर फोर्ट व्यू प्वाइंट पर जा सकते हैं, यह जगह गोवा में आपके बजट फ्रेंडली मनोरंजन जगह में सबसे बेस्ट जगह होगी , क्योंकि आप यहां पर धूप सेकने से लेकर तैराकी करने तक सब कुछ मुफ्त में कर सकते हैं। आप यहां पर बहुत ही मनमोहक ब्यूटीफुल सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा एंजॉय कर पाएंगे ! यह जगह आपकी फोटो शूट के लिए एकदम परफेक्ट जगह होगी, यहां पर ठंडी-ठंडी चलती हवाएं आपका मन मोह लेगी, आप देखेंगे समुद्र की लहरें किले से टकराकर छपाक से समुद्र में वापस समा जाती हैं, जिन्हें देखकर आप बहुत ही सुकून महसूस करेंगे यकीन मानिए आपको एक बार यहां पर जरूर जाना चाहिए। हां यहां पर आपको पार्किंग में थोड़ी समस्या होगी अगर आप गाड़ी से गए हैं, तो आप पार्किंग के लिए कहीं जगह चुन लीजिए जहां पर आपको ₹100 तक देने पड़ सकते हैं और बाकी घूमना -फिरना सब बिल्कुल फ्री रहेगा।
3. डोना पाउला व्यू प्वाइंट
अच्छे व्यू प्वाइंट को देखने के लिए आप डोना पाउला व्यू पॉइंट जा सकते हैं, हालांकि यह लोकल लोगों के लिए फ्री और बाहर के लोगों के लिए ₹25 से लेकर ₹50 तक का चार्ज देना होता है। बस ₹50 देकर आप अपने बजट के अंदर पूरा डोना पाउला घूम सकते हैं। यहां पर आपको लोकल मार्केट से लेकर वाटर स्पोर्ट एक्टिविटीज करने जैसे सबके अलग-अलग काउंटर दिखाई देंगे। आप यहां पर समुद्री लहरों को बड़े खूबसूरती तरीके से निहार सकते हैं। जो किनारे से टकराकर वापस समुद्र में लौट रही होती हैं, यहां पर डोना पाउला की एक बहुत ही पुरानी मूर्ति रखी हुई है जो कि अब काफी समय बाद थोड़ी अस्त-व्यस्त क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी भी बहुत ही अलग अनोखी कहानी है, जिसे डोना पाउला की प्रेम कहानी के रूप में जाना जाता है। कहते हैं गोवा के वायसराय की लड़की को गोवा के लोकल मछुआरे से प्रेम हो गया था, जब राजकुमारी ने अपने घर पर शादी का प्रस्ताव रखा,तो उनके घर वालों ने विवाह करने से मना कर दिया तो जो उनकी पुत्री लड़की डोना ने एक चट्टान से कूद कर अपनी जान गवा दी थी। बस उन्हीं की याद में यहां पर उसे मछुआरे और राजकुमारी की सुंदर मूर्ति को दर्शाया गया है। यकीन मानिए डोना पाउला बहुत खूबसूरत जगह है। आप यहां पर खुद को जाने से रोक नहीं पाएंगे, ये सुन्दर जगह खजूर और केसूरीना के पेड़ पौधों से गिरी हुई है। इंडिया के तो छोड़ो यहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं,आप ज्यादा नहीं तो कुछ समय तो यहां पर सुकून से स्पेंड कर सकते हैं। अगर आप यहां पर वाटर स्पोर्ट इंजॉय करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं बस वह थोड़ा पैड रहेगा, इसके लिए आपको अपने बजट के हिसाब से पेमेंट करना होगा। पर यह डोना पाउला जगह लोकल के लिए फ्री है और बाहर के लिए ₹50 देने होंगे जो अपने बजट के अंदर ये जगह घूम सकते हैं।
4. पांडव गुफाएं
गोवा की अतरंगी नाइटलाइफ और रंग बिरंगी दुनिया के बाहर आप कुछ पुराना अनोखा देखना चाहते हैं तो आपको पांडव की गुफाएं जरूर देखना चाहिए, कहते हैं अपने वनवास के समय पांडवों ने इन्हीं गुफाओं में अपना समय गुजरा था। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है इन गुफाओं का निर्माण लगभग छठवीं या सातवीं शताब्दी के समय कराया गया होगा,इन गुफाओं का बहुत ही धार्मिक महत्व भी है गुफाओं में शिवलिंग को देख पाएंगे जिसे पता चलता है यह गुफाएं भगवान शिव को समर्पित रही होगी और यह गुफाएं लेटराइट चट्टान के पत्थरों को काटकर बनाई गई है। जिसमें अलग-अलग पांच गुफाएं बनी हुई है। और यह गुफाएं अजंता और एलोरा की गुफाओं से काफी मिलती-जुलती है, अगर आप सुकून और शांति की तलाश में है और अपने पॉकेट पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहते बजट में गोवा घूम रहे हैं तो एक बार पांडव केव्स घूम आये, आपको बहुत ही अच्छा महसूस होगा, इन पांडव गुफाओं के पास आपको बहुत ही मशहूर फेमस अर्वालेम झरना देखने को मिलेगा। यहां पर बहुत भारी संख्या में साल भर पर्यटक इस वॉटरफॉल को देखने आते हैं खासकर जून से सितंबर के महीना में यहां पर बहुत ही भीड़भाड़ होती है, यह आपके जैसे बजट में और रोमांचक जगहों पर ट्रैवल करने वालों के लिए बढ़िया प्लेस है, तो इसको अपनी बकेट लिस्ट में डालो और नेक्स्ट ट्रिप में निकल जाओ पांडव की गुफाओं को देखने।
5. दूधसागर फॉल्स
आप बजट में गोवा घूमने आए हो अभी तक आपने कुछ अच्छा एडवेंचर ट्राई नहीं किया है, तो आप बिल्कुल फ्री में दूधसागर वाटरफॉल चले जाइये, 310 मीटर 1017 फीट ऊंचा यह झरना कर्नाटक और गोवा के बीच पड़ता है। और यह वॉटरफॉल मोल्लेम नेशनल पार्क के अंदर स्थित है। इसके आसपास आप बहुत ही हरे-भरे जंगल और दूर तक खूबसूरत नजारे देख पाएंगे। जब वॉटरफॉल का पानी इतनी ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है तो यह बिल्कुल दूध की तरह सफेद दिखाई पड़ता है इसी कारण से दूध सागर वॉटरफॉल कहा जाता है। मानसून के मौसम में यहां पर बहुत ज्यादा पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, यहां पर बॉलीवुड की फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है जिनमें पहला नाम चेन्नई एक्सप्रेस का आता है,सच में यह जगह बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक है एक बार जब आप यहां जाएंगे तो आप बहुत ही ज्यादा अच्छा महसूस करेंगे, बस आपको मानसून में थोड़ा सावधानी की जरूरत होगी जब आप यहां पहुंचते हैं तब ऊबड़ खाबड़ पथरीली जैसी जगह पर थोड़ा ध्यान देना होगा, यहाँ से फिसलने का डर रहता है। बस आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है इतनी परेशानी बात नहीं है आप आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं। आप नीचे वॉटरफॉल के पास पहुंचकर इसके ठंडे पानी में नहा सकते हैं पूरे घने जंगलों की सैर कर सकते हैं और चट्टानों पहाड़ों में फोटो या वीडियो ले सकते हैं, इन सबसे अलग दूधसागर वॉटरफॉल के पास पिकनिक मनाने का एक अपना मजा है। जिन्हें आप अपने फैमिली या दोस्तों के साथ विजिट करके यहां पर पिकनिक इंजॉय कर सकते हैं,जिसमें आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे, और आप बिल्कुल नॉर्मल बजट में दूधसागर वॉटरफॉल घूम पाएंगे।
तो सीनियर ! इस तरह आपका बजट में गोवा घूमना बहुत आसान हो जाता है, जब इन तरीकों से गोवा की ट्रिप यात्रा को प्लान करते हैं, तो आप बजट में गोवा की यात्रा को अच्छे से पूरा कर पाते हैं। आपको एक बार गोवा ट्रिप को जरूर प्लान करना चाहिए, जिसमें आप दूधसागर वॉटरफॉल से लेकर पांडव केव्स देखना,गोवा में लोकल बाजारों को एक्सप्लोर करना या फिर गोवा के समुद्र के किनारे वॉलीबॉल खेलना आपके लिए बहुत ही रोमांचक होगा,और यह सब करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी,इसलिए मैंने आपको डिटेल में गोवा में रहने खाने घूमने फिरने इन सब के बारे में बताया है,आप अपने बजट के अंदर इन सभी जगहों पर घूम पाएंगे। उम्मीद करता हूं आपको ब्लॉग पसंद आया होगा,धन्यवाद !