बजट में गोवा की यात्रा – Budget mein goa explore kaise kare in hindi

बजट में गोवा की यात्रा – Table Content

बजट में गोवा पहुंचने के तरीके, ट्रेन,बस और कार से पहुंचे गोवा
बजट में गोवा कैसे जायें – Goa kaise pahuchen – Image / Pexels
  • फ्लाइट बुकिंग के लिए मैं आपको एक प्रो टिप देता हूं, यह आपके लिए बहुत काम का हो सकता है, ट्यूसडे और वेडनेसडे को फ्लाइट के रेट थोड़े कम रहते हैं, इसलिए इन दोनों बुकिंग करना आपके लिए बहुत ही सस्ता और आसान होगा। 
गोवा में बजट में रहने के विकल्प- होटल,गेस्ट हाउस और होमस्टे की फोटो
Budget Friendly Stay Goa – hindi Image / Pexels
होटल / रिसोर्ट मूल्य सुविधाएँकिसके लिए अच्छा
लग्जरी रिसॉर्ट्स10,000-15000 रुपयेस्विमिंग पूल, स्पा, रेस्टोरेंटआराम/रिलैक्स के लिए अच्छा
बजट होटल1500-2000 रुपयेबेसिक सुविधाएँ, वाई-फाईबजट यात्रियों के लिए बढ़िया
गेस्टहाउस1000-2000 रुपयेलोकल एक्सपीरियंस, किचन सोलो ट्रैवलर के लिए बेस्ट
होमस्टे1000-1500 रुपयेलोकल कल्चर, घर का खानालोकल एक्सपीरियंस के लिए
देखें गोवा में सस्ते में खाने-पीने की शानदार जगह होटल रेस्टोरेंट कैफे
गोवा में सस्ती खाने-पीने की जगहें की फोटो – Image / Pexels

स्थान: डांडो वड्डो, पी.ए., पी. रोड, गोवा वेल्हा, गोवा 403108

क्यों खास है: इस रेस्टोरेंट में सर्विस और खाने की क्वालिटी दोनों ही कमाल की है, गोवा में नॉनवेज और ड्रिंक के लिए सबसे अच्छी जगह है जहां पर आप चिकन के अलग-अलग आइटम ऑर्डर कर सकते हैं। 

खासियत: यहां पर एक बहुत ही शानदार झरना है, जहां पर आप फोटो क्लिक कर सकते हैं सबसे अच्छी बात उनके पास पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है। 

बजट :-₹600–800  प्रति व्यक्ति

स्थान: हाउस नं. 7, 171, कैलंगुट – बागा रोड, सौंटा वड्डो, बागा, कैलंगुट, गोवा 403516

क्यों खास है: यह बहुत ही अच्छे माहौल का और स्वादिष्ट फूड का बेहतरीन रेस्टोरेंट है, जहां सेवा में आपको कोई देरी या कमी महसूस नहीं होगी यहां पर आपको वाइन और बीयर की बहुत सारी वैरायटी देखने को मिलेगी यह गोवा का सबसे मशहूर रेस्टोरेंट है। 

खासियत: यह शानदार जगह वाला रेस्टोरेंट हैयहां पर आपकोनॉनवेज और सी फूड के बहुत सारेऑप्शन मिलते हैं जिनमें ग्रिल्ड लोबस्टर,प्रोन समोसा, और करी फिश शामिल है

स्थान: हॉलिडे स्ट्रीट, गौरवाडो, कैलंगुट, गोवा 403516

क्यों खास है:  शानदार एंबिएंस म्यूजिकके साथ आसपास का माहौल बहुत ही अच्छा हैजो कि आपके लिए बहुत ही आरामदायक और सुंदर माहौलरहेगा

खासियत: पार्किंग की सीमित रोड-साइड व्यवस्था है, आप खाने में उनके यहां रेड सॉस पास्ता और लैबनीज प्लॉटर को ट्राई कर सकते हैं, दोनों ही बहुत स्वादिष्ट हैं पास्ता आपको सच में सबसे बेहतरीन लगेगा। 

स्थान: ब्रिज, 12/24/2A, नंबर 36, रुआ कुन्हा रिवेरा, म्यूनिसिपल गार्डन के सामने, पणजी, गोवा 403001

क्यों खास है:  लेट नाइट डिनर और प्रेमी जोड़ों कपल के लिएसबसे परफेक्ट जगह !

खासियत: आप यहां पर अपने बजट के अंदर बिल्कुल घर जैसा खाना एंजॉय कर सकते हैं आपके यहां की थाली बहुत ही पसंद आएगी, इसके अलावा और भी आइटम ब्रेकफास्ट वहां का एंबिएंस ,म्यूजिक आपको बिल्कुल डिस्टर्ब नहीं करेगा बहुत ही पसंद आएगा। 

गोवा बीच पर मनोरंजन एक्टिविटीज करने का नजारा- फोटो
गोवा बीच पर इंजॉय करते हुए लोगों का सीन- Image / Pexels 
गोवा में फ्री में घूमने की जगह की फोटो - चर्च गोवा
गोवा में फ्री में घूमने वाली जगहों की फोटो / Pexels

तो सीनियर ! इस तरह आपका बजट में गोवा घूमना बहुत आसान हो जाता है, जब इन तरीकों से गोवा की ट्रिप यात्रा को प्लान करते हैं, तो आप बजट में गोवा की यात्रा को अच्छे से पूरा कर पाते हैं। आपको एक बार गोवा ट्रिप को जरूर प्लान करना चाहिए, जिसमें आप दूधसागर वॉटरफॉल से लेकर पांडव केव्स देखना,गोवा में लोकल बाजारों को एक्सप्लोर करना या फिर गोवा के समुद्र के किनारे वॉलीबॉल खेलना आपके लिए बहुत ही रोमांचक होगा,और यह सब करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी,इसलिए मैंने आपको डिटेल में गोवा में रहने खाने घूमने फिरने इन सब के बारे में बताया है,आप अपने बजट के अंदर इन सभी जगहों पर घूम पाएंगे। उम्मीद करता हूं आपको ब्लॉग पसंद आया होगा,धन्यवाद !

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *